गणेश चतुर्थी 2017
2017 में गणेश उत्सव 24 अगस्त को गणेश चतुर्थी से लेकर दस दिन यानि 05 सितंबर अनंत चतुर्दशी के दिन तक चलेगा। अनंत चतुर्दशी को गणेश प्रतिमा के विसर्जन के साथ गणेशोत्सव संपन्न होता है। गणेश चतुर्थी के दिन व्रती को चंद्र दर्शन नहीं करना चाहिये इससे चंद्र दोष लग सकता है जिसमें व्यक्ति को मिथ्यारोपों का सामना करना पड़ सकता है। चंद्रदोष से बचने के क्या उपाय हैं इसकी जानकारी आपको विद्वान ज्योतिषाचार्यों से ही मिल सकती है।
अब यदि आपने गलती से चन्द्र दर्शन कर लिए है तो आप यह उपाय कीजिये
यदि गणेश चतुर्थी को चंद्र दर्शन हो जाएं तो इस मंत्र का जाप करना चाहिए-
सिंह: प्रसेन मण्वधीत्सिंहो जाम्बवता हत:।
सुकुमार मा रोदीस्तव ह्येष: स्यमन्तक:।।
सुकुमार मा रोदीस्तव ह्येष: स्यमन्तक:।।
जिन्हें संस्कृत का कम ज्ञान हो वह हिन्दी में इस प्रकार बोलें…
मंत्रार्थ- सिंह ने प्रसेन को मारा और सिंह को जाम्बवान ने मारा। हे सुकुमार बालक तू मत रोवे, तेरी ही यह स्यमन्तक मणि है।
इस मंत्र के प्रभाव से कलंक नहीं लगता है।
गणेश चतुर्थी 2017 तिथि व मुहूर्त
गणेश चतुर्थि तिथि - 24 अगस्त 2017
मध्याह्न गणेश पूजा – 11:06 से 13:39
चंद्र दर्शन से बचने का समय- 20:27 से 20:43 (24 अगस्त 2017)
चंद्र दर्शन से बचने का समय- 09:10 से 21:20 (25 अगस्त 2017)
चतुर्थी तिथि आरंभ- 20:27 (24 अगस्त)
चतुर्थी तिथि समाप्त- 20:31 (25 अगस्त)
परन्तु गणेश चतुर्थी 25 अगस्त को मनाई जायेगी
मध्याह्न गणेश पूजा – 11:06 से 13:39
चंद्र दर्शन से बचने का समय- 20:27 से 20:43 (24 अगस्त 2017)
चंद्र दर्शन से बचने का समय- 09:10 से 21:20 (25 अगस्त 2017)
चतुर्थी तिथि आरंभ- 20:27 (24 अगस्त)
चतुर्थी तिथि समाप्त- 20:31 (25 अगस्त)
परन्तु गणेश चतुर्थी 25 अगस्त को मनाई जायेगी
Post a Comment