यदि आप शिव की पूजा करते है तो जरुर पढ़िए यह लेख
शिव की पूजा में कभी ना करें इन पांच चीजों का प्रयोग
वैसे तो शिव को भोले भंडारी कहा जाता है जो बस श्रद्धा से याद करने पर ही प्रसन्न हो जाते हैं, फिर भी कुछ चीजें हैं जो शिव भक्तों को पूजन से पहले यरद रखनी चाहिए।
शिव को नापसंद है यह चीजे
शिव एक मात्र ऐसे भगवान हैं जो हर तरह की पूजा स्वीकार लेते हैं। उन पर अकौड़ा, धतूरा, भांग, दूध और चंदन सब कुछ अर्पित करके प्रसन्न किया जा सकता है। सावन का महीना तो है ही भोलेनाथ को समर्पित तो आप सब उन्हें प्रसन्न करने में पूरी आस्था के साथ लगे हैं। शिव के भक्त भी उनकी तरह ही भोले होते हैं और भावना में डूब कर बस उनकी आराधना में लगे रहते हैं, पर फिर भी कुछ बातें भोले को भी नहीं भाती उनका ख्याल जरूर रखें। जैसे कुछ चीजें हैं जो शंकर की पूजा में इस्तेमाल करना वर्जित हैं तो भक्ति के भाव में उन्हें प्रयोग करने की गलती ना करें। आइये जाने क्या हैं वे चीजें।
ये पांच चीजें कभी अर्पित ना करें बाबा को
शंख: भगवान विष्णु और ब्रह्मा दोनों की पूजा में शंख का प्रयोग होता है लेकिन शिवजी का अभिषेक कभी भी शंख से ना करें। कहते हैं जबसे शंकर जी ने शंखचूड़ राक्षस का वध किया है तबसे उनकी पूजा में शंख का निषेद्ध हो गया है।
तुलसी: शिव जी की पूजा में तुलसी की पत्ती का प्रयोग भी नहीं होता, क्योंकि उन्हें वृंदा रूप में तुलसी के पति जलंधर का भी वध किया था। इसीलिए शिव के भोग में बेलपत्र चढ़ता है तुलसी नहीं।
खंडित अक्षत: वैसे तो कोई खंडित चीज किसी भगवान पर नहीं चढ़ानी चाहिए पर जब अक्षत अर्पण करने की बात आती है तो हम अक्सर ध्यान नहीं देते की कहीं वे टूटे हुए तो नहीं हैं। शिव जी की पूजा में विशेष रूप से इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें टूटे चावल यानि खंडित अक्षत ना चढ़ायें।
केतकी पुष्प: एक बार शिव से झूठ बोलने दंड केतकी आज तक भुगत रही है इसलिए शिव जी पर केतकी का पुष्प अर्पित नहीं होता वैसे शिव पर गुड़हल का फूल भी नहीं चढ़ाना चाहिए।
लाल चंदन: शिव बैरागी हैं और उन पर बैराग्य का प्रतीक केसरिया या पीला चंदन चढ़ाया जाता है। लाल चंदन उन पर बिलकुल नहीं चढ़ाना चाहिए।
===========x================x============x==============x===
Post a Comment