Free Jio Phone कैसे ख़रीदे Step by Step Tutorial


Free Jio Phone  कैसे ख़रीदे  Step by Step Tutorial 


Hello दोस्तों यह अब जग जाहिर हो चूका है कि जिओ  ने अपना फ्री फ़ोन लांच कर दिया है जिसके बारे में विस्तृत जानकारी मैं आपको यहाँ देने जा रहा हूँ कि कैसे आप जिओ का नया मोबाइल खरीद सकते है 

मोबाइल के सम्बन्ध में आपको यह जानकारी इस लेख में मिलेगी -
·         The Jio Phone का दाम क्या है?
·         The Jio Phone कहाँ मिलेगा और कब से मिलेगा ?
·         The Jio Phone के साथ नया ऑफर क्या है

जिओ मोबाइल को कैसे आप  आसानी से कैसे खरीद सकते है 
और दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी की The Jio Phone का दाम मात्र रुपया हैयानि की ये बिलकुल फ्री है.

अरे वाह ! 
तब तो इसे सभी लेना चाहेंगे.

लेकिन थोड़ा ठहरिये....

लेकिन फ्री होने पर तो हर व्यक्ति मर्जी चाहे जितने फ़ोन ले लेगा और इस स्कीम का दुरूपयोग होगा तो जिओ ने इससे बचने के लिए इसके साथ एक नियम भी लागू किया है. यानि कि आपको वैसे तो The Jio Phone फ्री में मिलेगा लेकिन इसे लोग दुरुपयोग न करेंइसके लिए जिओ आपसे सिक्यूरिटी मनी के रूप में 1500 रूपये जमा के रूप में लेगा
लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आपको ये फ़ोन 1500 रूपये में मिलेगा.
दोस्तों आपको बता दें की ये 1500 रूपये आपको जिओ के द्वारा सालयानि की 36 महीने बाद आपको वापस लौटा दिया जायेगा.

तो इस प्रकार आपके सारे रूपये यानी 1500 रूपये तीन साल के लिए जिओ के पास जमा रहेगें और फिर इसके बाद ये 1500 रूपये  वापस आपके लौटा दिए जायेगें।


कैसे खरीदें How To Buy Jio Phone In Hindi


दोस्तों आपको बता दें की जिओ के फ़ोन के लिए प्री-बुकिंग कुछ ही दिनों में स्टार्ट हो होने वाली है 15 अगस्त से ये टेस्टिंग के लिए भी उपलब्ध होने लगा है ।

तो दोस्तों यदि आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जिओ के साईट पर जाकर इसके लिए एक छोटा सा फॉर्म भरना होगा जिसकी स्टेप बाय स्टेप जानकारी इस पोस्ट में नीचे दी जा रही है.

जिओ का ये फ़ोन आप दो तरीके से बुक कर सकते हैं.



1. पर्सनल - यदि आप इसे अपने लिए सिर्फ फ़ोन खरीदना चाहते हैं.
2. बिज़नस - यदि आप जिओ के इस फ़ोन की से अधिक खरीदना चाहते हैं.


अब अगर आप पर्सनल फोन खरीद रहे हैं तो एक ही फोन ले सकते हैं लेकिन बिजनेस के लिए फोन ले रहे हैं तो एक से ज्यादा फोन बुक करने की मनाही नहीं है.

जिओ फ़ोन खरीदने के लिए यह  स्टेप्स को फॉलो करने होंगे :-


STEP 1. 
सबसे पहले नीचे दिए गये  लिंक से जिओ के ऑफिसियल साईट पर विजिट करें.

Jio Official Site Link : https://www.jio.com/

STEP 2. 
उसके बाद Keep Me Posted आप्शन पर क्लिक करें या फिर डायरेक्टली इस लिंक पर क्लिक करके भी वहां जा सकते हैं.

STEP 3. 
उसके बाद आपके सामने निचे के इमेज जैसा एक फॉर्म खुल जायेगा. इसमें आपको पूछी गयी सारी डिटेल्स भरनी है.


और अब यदि  आप एक फ़ोन खरीदना चाहते हैं तो इसमें Individual पर क्लिक करें और यदि आप 1 से अधिक फ़ोन खरीदना चाहते हैं तो Businessपर क्लिक करें.

STEP 4. 
इसके बाद सभी जानकारी भर लेने के बाद I Accept Terms & Conditions को मार्क करके Submit पर क्लिक कर दें.

इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जिसमे आपको बताया जायेगा "Thank You For Your Interest".



अब आपने सफलतापूर्वक फॉर्म को फुल कर लिया है और जैसे ही ये फ़ोन बिक्री के लिए उपलब्ध होती है तो ये आपको कॉल या ईमेल के द्वारा जानकारी दे देगा और आप इसे सबसे पहले खरीद पाएंगे.

=============

About Narendra Agarwal

He is a Indian Youtuber and blogger and share useful content on this blog regularly. If you like his articles then you can share this blog on social media with your friends. If you want learn more about Narendra then Click Here










Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post

Put Ad 2nd Ad Code Here