WhatsApp Tricks How To Write In Bold, Italic And Strike



 WhatsApp Tricks How To Write In Bold, Italic And Strike

दोस्तों आज इस लेख में मैं आपको  एक नदार WhatsApp Tricks आप सभी के लिए  लेकर आया हूँ.

दोस्तों अक्सर आप  देखते हैं कि WhatsApp पर कई लोग जब  आपको जब  Message करते हैं तो उनका मेसेज Bold अथवा Italic अथवा Strike Through होता है. ऐसे में हम कभी कभी सोचते हैं कि हम इस प्रकार का मेसेज कैसे लिख सकते हैं.

तो दोस्तों, आज आप सीखेगें कि आप किस प्रकार WhatsApp  पर कोई मेसेज को Bold अथवा Italic अथवा Strike Through बना सकते हैं.

तो आइये जानते हैं Step by Step Bold, Italic तथा Strike Through  में Type करने का तरीका  :-

Bold Letter में लिखने की WhatsApp Tricks 

अगर आप इस WhatsApp Tricks के द्वारा किसी भी शब्द को Bold में लिखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस शब्द के आगे तथा पीछे 
एस्टरिस्क या स्टार [ / या * ] लगाना पड़ेगा.

यानी यदि आप WhatsApp पर  I Like This Wegsite  ( Bold में ) लिखना चाहते हैं तो आपको या तो / पर  I Like This Wegsite /  लिखना होगा या फिर  * I Like This Wegsite लिखना होगा  और इस प्रकार आप वाक्य को  या शब्द  को बोल्ड में हो जायेगा और इसके आगे तथा पीछे का एस्टरिस्क या स्टार [ / या * ] अपने आप हट जायेगा.

तो इस प्रकार अब आप भी काफी आसानी से WhatsApp पर Bold  में कोई भी शव्द या वाक्य लिख सकते हैं

Italic Letter में लिखने की WhatsApp Tricks 

अगर आप इस WhatsApp Tricks के द्वारा किसी भी शब्द को Italic में लिखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस शब्द के आगे तथा पीछे  अंडरस्कोर [ _ ] लगाना पड़ेगा.

अर्थात अगर आप WhatsApp पर  I Love This website Italic में ) लिखना चाहते हैं तो आपको या तो _ I Love This website_  लिखना होगा और इस प्रकार आपका लिखा हुआ वाक्य या शब्द अपने आप इटैलिक में हो जायेगा और इसके आगे तथा पीछे का अंडरस्कोर [ _ ] अपने आप हट जायेगा.

अर्थात अब आप भी काफी आसानी से WhatsApp पर Italic में कोई भी शव्द या वाक्य लिख सकते हैं इस WhatsApp Tricks In Hindi के द्वारा.


Strike Through Letter में लिखने की WhatsApp Tricks 

अगर आप इस WhatsApp Tricks के द्वारा किसी भी शब्द को Strike Through में लिखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस शब्द के आगे तथा पीछे  टिल्डे [ ~ ] लगाना पड़ेगा.

अर्थात अगर आप WhatsApp पर  I Like Hindi Tech Tricks ( Strike Through में ) लिखना चाहते हैं तो आपको या तो  ~I Like Hindi Tech Tricks~ लिखना है और इस प्रकार आपका लिखा हुआ वाक्य या शब्द अपने आप स्ट्राइक थ्रू में हो जायेगा और इसके आगे तथा पीछे का टिल्डे [ ~ ] अपने आप हट जायेगा.

और इस प्रकार आप भी काफी आसानी से WhatsApp पर Strike Through में कोई भी शव्द या वाक्य लिख सकते हैं इस WhatsApp Tricks In Hindi के द्वारा.

Note : आप चाहें तो इसे एक साथ भी प्रयोग कर सकते हैं अर्थात एक ही पोस्ट में बोल्ड, इटैलिक और स्ट्राइक थ्रू भी.

ऐसा करने के लिए आप को बारी से पोस्ट में वो सब सिंबल का उपयोग करना पड़ेगा जैसे कि
*I Like Hindi Tech Tricks* _I Always Visit Hindi Tech Tricks_ ~Hindi Tech Tricks Always Provide Latest Tech Tricks In Hidni~

और इस प्रकार आप सभी प्रकार के लैटर को एक ही में उपयोग कर सकते हैं.

लेकिन दोस्तों इसके लिए आपको अपना WhatsApp अपडेट रखना होगा क्योंकि ये पुराने वर्शन के साथ काम नहीं करता है.
तो कैसी लगी ये शानदार WhatsApp Tricks इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें. उन्हें इसका लिंक WhatsApp पर भी Send कर सकते हैं :) 


About Narendra Agarwal

He is a Indian Youtuber and blogger and share useful content on this blog regularly. If you like his articles then you can share this blog on social media with your friends. If you want learn more about Narendra then Click Here

Post a Comment

Post a Comment (0)

Previous Post Next Post

Put Ad 2nd Ad Code Here