दशहरे पर करें ये उपाय

दशहरे पर करें ये उपाय 


नवरात्री के समापन के बाद विजयदशमी या दशहरा का उत्सव आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि मनाये जाने की बहुत प्राचीन परम्परा है ऐसी मान्यता है कि  विजयदशमी यानि की दशहरे के दिन श्री राम ने रावण का वध किया था और ठीक  इसी दिन  माता श्री दुर्गा ने असुरों का विनाश करके देवता को अपना अधिकार दिलवाया था और इन दोनों कारण  से यह उत्सव बुराई की अच्छाई पर जीत के रूप में मनाया जाता है ! इस दिन रावण, मेघनाद व कुंभकर्ण का पुतला बनाकर उन्हें जलाये जाने की भी परंपरा मुख्य रूप से सर्वत्र प्रचलित है। विजयदशमी यानि की दशहरे के दिन भगवान श्री राम, अस्त्र – शास्त्र और शमी के वृक्ष की पूजा करने का विधान है ! हम आपको शास्त्रोंनुसार विजयदशमी के दिन करने वाले कुछ विशेष उपाय बताने जा रहे है जिसे आपके द्वारा करने से निचिश्य ही लाभ प्राप्त मिलेगा ! दशहरे के उपाय ( Dussehra Ke Upay ) को करके आप भी आपने जीवन में सब तरह के भय, संकट से मुक्ति पा सकते हैं
पूरी जानकारी के लिए यह विडियो देखिये 
और विडियो देखने के लिए नीचे Narendra Agarwal पर क्लिक करें 


Click on Image



إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم

Put Ad 2nd Ad Code Here