Mondia Whitei Root क्या है इसके क्या फायदे है
![]() |
Mondia Whitei Root Powder on amazon |
Mondia Whitei Root क्या है इसके क्या फायदे है
दोस्तों प्रकृति ने हमें बहुत सी उपयोगी चीजे दी है पेड़ पौधे वनस्पति जो हमारे रोजमर्रा की जिन्दगी में काम आती है यदि आप शाकाहारी है तो आपके खाने की लगभग हर चीज घी तेल सब्जी अनाज सभी कुछ प्रकृति की ही देन है प्रकृति में कई पौधे और वनस्पति ऐसे है जिनमे जबरदस्त औषधीय गुण पाए जाते है आज भी कई पेड़ पौधे ऐसे है जिनके औषधीय गुणों का हमें पता है नहीं लेकिन समय के साथ साथ इंसान ने प्रकृति के अद्भुत जादू को पहचानना शुरू किया हिमालय पर्वत से लेकर अफ्रीका के जंगलो तक मनुष्य ने अपनी पहुच बना ली और हमें कई औषधिया घर बैठे ही मिलने लगी तो हमारे आस पास इर्द गिर्द भी आपको कई चमत्कारी पौधे मिल जायेगे
और इन्ही चमत्कारी पेड़ पौधों में से एक है मोंडिया वाइटी जी हां मोंडिया वाइटी हो सकता है की यह शब्द आपके लिए बिलकुल नया हो लेकिन यदि आप किसी अफ्रीकन से यह पूछेंगे तो यह उसके लिए नया शब्द नहीं होगा तो आज इस विडियो में हम आपको मोंडिया वाइटी क्या होती है इसके क्या फायदे है क्या नुकसान है और यदि आप इसके फायदों को जानने के बाद उपयोग लेना चाहे तो क्या है भारत में मिलती है सारी जानकारी शेयर करने जा रहे है तो पूरा विडियो देखिएगा कही ना कही यह विडियो आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा
तो मोंडिया वाइटी अफ्रीका में पाए जाने वाला एक पौधा है और इस पौधे की जड़ अपने अद्भुत गुणों के कारण पुरे विश्व में जानी जाती है इसके कई फायदे है
जिनमें पुरुषो में नपुसंकता को दूर करना लिंग के आकर को बढ़ाने के लिए इसे सबसे जयादा काम में लिया जाता है एक शोध में यह सिद्ध हो चूका है की मोंडिया वाइटी सेक्स के समय लिंग के तनाव को बढ़ता है और लिंग को ताकतवर बनाता है लेकिन मोंडिया वाइटी के फायदे यही समाप्त नहीं हो जाते हालाकि यह सच है की अफ्रीका में इसे सबसे ज्यादा सेक्स एन्जॉय करने के लिए ही प्रयोग लिया जाता है परन्तु मोंडिया वाइटी महिलाओ में मिल्क के प्रोडक्शन को भी बढाती है एक नवजात शिशु के लिए माँ का ढूध कितना जरुरी होता है यह किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है मासिक धर्म के दौरान मोंडिया वाइटी महिलाओं के लिए एक रामबाण औषधि साबित हुई है क्योकि यह मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द को कम करने में सहायक मानी जाती है लगातार पेन किल्लर लेना आपके स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है ऐसे में यह मासिक धर्म के दौरान होने वाले दर्द को मोंडिया वाइटी प्राक्रतिक रूप से कम करती है जिसके कोई साइड एफ्फेद्त नहीं होते है
मोंडिया वाइटी में भरपूर मात्र में विटामिन्स पाए जाते है तो इसका नियमित सेवन आपके शरीर में विटामिन की प्राक्रतिक तरीके से पूर्ति में सहायक होता है
बॉडी पैन में भी मोंडिया वाइटी काफी राहत प्रदान करता है थकावट को कम करता है
दोस्तों आपके शरीर में से टोक्सिन यानी की जहरीले प्रदार्थ निकलने का एक मात्र तरीका होता है मूत्र आपके पेशाब के साथ ही आपके शरीर के टोक्सिन बाहर निकलते है और मोंडिया वाइटी आपके मूत्र की मात्र को बढ़ाने में भी सहायक होता है जिससे आपका शरीर नियमित DITOXIN होता रहता है
कई रिसर्च में पाया गया है मोंडिया वाइटी स्ट्रोक आने से भी रोकता है क्योकि यह आपके शरीर के रक्त संचार को नियमित करता है क्लोटिंग को होने से रोकने में मदद करता है
जिन लोगो को सीने में जलन होती है उनके लिए भी मोंडिया वाइटी एक रामबाण औषधि साबित हुई है
आज की भागती दौड़ती जिन्दगी में छोटे छोटे बच्चे भी स्ट्रेस में जी रहे है और मोंडिया वाइटी का नियमित सेवन आपके स्ट्रेस लेवल को भी कम करता है
मोंडिया वाइटी को TYOFIDE और बुखार में भी उपयोग लिया जाता है
मोंडिया वाइटी का नियमति उपयोग HEPETAITIES और खसरा को भी रोकने में मदद करती है
इस युग में लोग पुरे दिन काम करके थकने के बाद भी एक सॉलिड नीद नहीं ले पाते है और मोंडिया वाइटी का उपयोग एक साउंड स्लीप में भी मदद करता है
मोंडिया वाइटी का प्रयोग खून को भी बढ़ता है
स्टूडेंट के लिए पढने वाले बच्चो के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है क्योकि मोंडिया वाइटी यादास्त को बढने वाली होती है
और यह आँखों के रौशनी को भी बढाती है
तो इतने सारे फायदे एक ही चीज से मिल जाए तो फिर क्या कहना
तो फिर इसके बारे में जानना जरुरी है
तो मोंडिया वाइटी मूलरूप से अफ्रीका में मिलने वाला एक पौधा होता है जो भारत में नहीं पाया जाता है इस पौधे की केवल जड़ का ही औषधि के रूप में उपयोग लिया जाता है
देखने में यह जड़ आपको साधारण अदरक जैसी दिखती है
इसकी जड़ को सुखाकर इसका पाउडर एक निश्चित मात्रा में हल्के गुनगुने पानी या चाय से साथ लिया जा सकता है कुछ कम्पनियों ने इसके कैप्सूल भी तैयार कर दिए है लेकिन मुझे लगता है की यह पाउडर के रूप में जयादा इफेक्टिव है
तो मोंडिया वाइटी का पाउडर देखने में आपको काफी कुछ अदरक के पाउडर जैसा दिखाई देता है मगर इसका टेस्ट और खुसबू बिलकुल अलग है इसमें तेज वेनीला जैसी खुशबु आती है
पहले भारत में इसे ढूढ़ पाना बेहद मुश्किल था यदि आपको मोंडिया वाइटी चाहिए तो आपको अफ्रीका से ही मंगनी होती थी लेकिन जैसे जैसे लोगो को इसके फायदों का पता चला और इसकी मांग बढ़ना शुरू हुई अब यह भारत के बाजार में भी आसानी से मिल जाती है भारत में यह मुलोंडो के नाम से आपको ऑनलाइन बाजार में मिल जायेगी मुलोंडो में आपको मोंडिया वाइटी का पाउडर ही मिलता है हो सकता है यदि आप किसी बड़े शहर में हो तो आपको यह आपके स्थानीय बाजार में किसी आयुर्वेदिक दूकान पर भी मिल जाए मगर ऑनलाइन बाजार में यह आसानी से उपलब्ध है
तो यदि आप इसे मगना चाहगे है उपयोग में लेकर देखना चाहते है तो ऑनलाइन बाजार से घर बैठे ही इसे खरीद सकते है
आप चाहे तो इसे भी चेक कर सकते है हां भारत में इसकी कीमत आपको थोड़ी ज्यादा लग सकती है मगर इसके फायदे के सामने इसकी कीमत कुछ भी नहीं है
ये आप ऑनलाइन बाजार से इसे खरीदना चाहते है तो
Post a Comment