करवा चौथ पर करें यह उपाय
![]() |
Karwa chauth pujan |
भारतीय परम्पराओं और संस्कृति में आदिकाल से ही पतिऔर पत्नी का रिश्ता सबसे बड़ाऔर पवित्र रिश्ता मानाजाता है। मनुष्यों में इस रिश्ते से ही वंशचलता है, घर मेंबहु केआने कीतुलना घरमें देवीलक्ष्मी कीआगमन सेकी जातीहै। पूरी दुनिया को त्याग कर बहु आपके घर मेंहर्ष, उल्लास और प्रेम लेकर आतीहै। जिसघर मेंपति पत्नी का सम्बन्ध प्रेम सेभरा होताहै , बहुका अपनेससुराल वालोसे अच्छे प्रगाड़ सम्बन्ध होते हैवह घर किसी स्वर्ग से कम नहीं होताहै। परिवार में प्रेम होने सेपरिवार केसभी सदस्य जीवन मेंउन्नति कोप्राप्त करतेहै। पतिपत्नी, परिवार में प्रेम और सहयोग बनाने केलिए कईऐसे उपायबताये गएहै जिन्हें चुपचाप पूर्ण श्रद्धा एवंविश्वास सेकरने सेपति पत्नी का दाम्पत्य जीवन लम्बा, प्रेम औरसहयोग सेभरा रहताहै ।
और इन्ही परम्पराओं में एक है करवा चौथ, जीवन में सुख सौभाग्य प्राप्त करें के लिए करवा चौथ को यह उपाय किये जाने चाहिए :-
करवा चौथKarva Chauth केदिन स्त्रियां को पूरीतरह सेदुल्हन कीतरह साज-श्रृंगार करना चाहिए, इस दिन हाथों में मेहंदी और पैरोमें महावर जरूर लगाएं, और पूजाके समयलाल, गुलाबी, सुनहरे, पीलेआदि वस्त्र पहने। भूल कर भी इसदिन काले, सफ़ेद आदिवस्त्र नहींपहनने चाहिए । मान्यताओं के अनुसार करवा चौथKarva Chauth केदिन लालजोड़े कोपहनने सेईश्वर काआशीर्वाद प्राप्त होता है और यदि संभवहो तो इस दिन अपने विवाह काजोड़ा पहनेया लालरंग कीचुनरी तोअवश्य हीधारण करें।
करवा चौथKarva Chauth केदिन स्त्रियों को सोलहश्रृंगार करनाचाहिए। विवाह के बाद विवाहित स्त्री के लिए करवा चौथKarva Chauth का दिन सबसे बड़ासौभाग्य कासबसे बड़ादिन होताहै ।शास्त्रो केअनुसार जोस्त्री करवाचौथ Karva Chauth केदिन सोलहश्रृंगार करतीहै उससे माँ पार्वती और सभी देवता भीप्रसन्न रहतेहै, उसकादाम्पत्य जीवनलम्बा औरसुखमय होताहै उसकेघर मेंसुख - सौभाग्य खिंचा चलाआता है, उस स्त्री को अपनेससुराल मेंप्रेम औरसम्मान प्राप्त होता है।
करवा चौथKarva Chauth केदिन स्त्री को अपने श्रृंगार में पुष्प से श्रृंगार जरुर करनाचाहिए। लाल, पीले,सफ़ेद पुष्पो को धारणकरने से, बालो मेंगजरा पहनने से पतिपत्नी केमध्य प्रेम बढ़ता है।
वही पति को चाहिए की वे करवा चौथKarva Chauth केदिन अपनीपत्नी कोकुछ नाकुछ उपहार अवश्य हीदे , इससे दाम्पत्य जीवन मेंप्रेम प्रगाढ़ बना रहताहै।
करवा चौथ के दिन एक टोटका किया जाता है जो इस प्रकार है
झाड़ू कीदो साफसींको कोउल्टा - सीधारखकर नीलेधागे सेबांधकर घरके दक्षिण - पश्चिम मेंरखने सेदाम्पत्य जीवनमें प्रेम बड़ता है
जीवन साथीका सान्निध्य, स्थाई प्रेम पाने केलिए, करवाचौथ Karva Chauth केदिन एकलाल कागजपर सुनहरे पैन सेअपना वजीवन साथीका नामलिखें। इसेएक लालरेशमी कपड़े में दोगोमती चक्र, 50 ग्राम पीली सरसों के साथएक पोटली की तरहबांध लें।फिर इसपोटली कोकिसी भीशुभ दिनके शुभमुहूर्त में अपने कपड़ों की अलमारी मेंकहीं छिपाकर रखदें। ठीक एक वर्षबाद इसे निकाल कर किसी नदीया बहतेहुए पानीमें प्रवाहित कर देंऔर फिरइसी तरहकी नयीपोटली बनालें ।इस उपायसे पतिपत्नी केमध्य प्रेम बना रहताहै ।यह उपायपति यापत्नी दोनों में सेकोई भीकर सकताहै लेकिन इसे गोपनीय तरीके सेकरें ।
यदि पतिया पत्नी का ध्यान किसी औरकी तरफआकृषित होगया हो, यापति पत्नी के बीचअनबन होतीहो, याएक दूसरे के प्रति उदासीन होगए होतो करवाचौथ केदिन जमुनिया नग‘ पर्पल एमीथीस्ट’ 10 से15 रत्ती केबीच काचांदी यासोने केलॉकेट मेंबनवा कर, उसे पूजाके समयगंगा जलऔर कच्चे दूध सेधोकर किसीभी शुभदिन केशुभ मुहूर्त में धारणकर लें।इस उपायको करनेसे दोनों के मध्यगलतफहमियाँ नहींआती है, दोनों एकदूसरे कोभली भाँति समझने लगतेहै, दोनों एक दूसरे के सुखदुःख मेंसाथ बनेरहते है।
यदि आपकाजीवन साथीआपकी उपेक्षा करता हैंतो किसीभी शुभदिन अथवाकरवा चौथके दिन5 बेसन केलडडू, आटेऔर चीनीसे बने5 पेड़े, 5 केले, 250 ग्राम चने कीभीगी दाल, किसी गायको अपनेहाथो सेखिलाएं औरउसके माथेया पीठपर हाथफेरते हुएअपनी इससमस्या कोदूर करनेके लिएप्रार्थना करें।
यदि आपकोलगता हैकि आपकाजीवन साथीआपसे प्रेम , सम्मान नहींकरता हैकिसी औरकी तरफआकर्षित हैया होसकता है,तोएक पीपलके सूखेपत्ते याभोजपत्र पर‘उसका’ नाम लिखें । फिरथाली मेंइस पत्रपर तीनकपूर कीटिक्कियां रखकर जलादें औरईश्वर सेप्रार्थना करेंकि आपकाजीवनसाथी सदैवआपका हीबना रहे, इसउपाय कोकरने केबाद प्रभु की कृपासे आपकीसमस्या काअवश्य हीसमाधान होजायेगा ।
यदि घरमें पतिपत्नी मेंमतभेद होतेहै आपसमें प्रेम कम होगया होतो करवाचौथ केदिन 11 गोमती चक्रों कोलाल रंगकी सिंदूर की डिब्बी में रखकरघर मेंकहीं छुपाकर रखें इसउपाय सेकुछ हीसमय मेंउनके बीचके सभीप्रकार केक्लेश दूरहो जाएंगे, दोनों केबीच जितने भी मतभेद हो समाप्त होकर दोनों के मध्यदोबारा प्रेम हो जायेगा ।
यहाँ परबताये गएसभी उपायपति यापत्नी दोनों में सेकोई भीकर सकताहै लेकिन जो भीकरें इसेगोपनीय तरीके से करें।
यह सत्यहै किएक सीमाके बादमाता पिता, भाई बहनऔर पुत्र पुत्री कासाथ भीछूट जाताहै सबकीअपनी अपनीदुनिया होतीहै लेकिन पति पत्नी एक दूसरे के पूरकहोते है, एकके बिनादूसरे काजीवन बहुतही कष्टप्रद होता है, जीवनकाटे नहींकटता हैफिर कोईभी औरव्यक्ति लम्बे समय तकसाथ नहींदे पाताहै ।
इसलिए आपस में प्रेम रखे लोगो के सामने आदर्श प्रस्तुत करें और अपने विवाह की वर्षगांठ, और करवा चौथ के दिन फिर से विवाह के पहले दिन की तरह से ही एक नयी प्रेम और उत्साह भरी शुरुआत करें , अपने जीवन का प्रत्येक दिन एक एक पल प्रेम, हर्ष और उल्लास के साथ बिताएं ।
ध्यान रहे जिस घर में प्रेम, सहयोग और समर्पण होता है वहाँ पर कोई भी अनिष्ट नहीं होता है उस घर की तरफ से सभी संकट अपना रास्ता बदल लेते है ।
जीवन साथीका सान्निध्य, स्थाई प्रेम पाने केलिए, करवाचौथ Karva Chauth केदिन एकलाल कागजपर सुनहरे पैन सेअपना वजीवन साथीका नामलिखें। इसेएक लालरेशमी कपड़े में दोगोमती चक्र, 50 ग्राम पीली सरसों के साथएक पोटली की तरहबांध लें।फिर इसपोटली कोकिसी भीशुभ दिनके शुभमुहूर्त में अपने कपड़ों की अलमारी मेंकहीं छिपाकर रखदें। ठीक एक वर्षबाद इसे निकाल कर किसी नदीया बहतेहुए पानीमें प्रवाहित कर देंऔर फिरइसी तरहकी नयीपोटली बनालें ।इस उपायसे पतिपत्नी केमध्य प्रेम बना रहताहै ।यह उपायपति यापत्नी दोनों में सेकोई भीकर सकताहै लेकिन इसे गोपनीय तरीके सेकरें ।
यदि पतिया पत्नी का ध्यान किसी औरकी तरफआकृषित होगया हो, यापति पत्नी के बीचअनबन होतीहो, याएक दूसरे के प्रति उदासीन होगए होतो करवाचौथ केदिन जमुनिया नग‘ पर्पल एमीथीस्ट’ 10 से15 रत्ती केबीच काचांदी यासोने केलॉकेट मेंबनवा कर, उसे पूजाके समयगंगा जलऔर कच्चे दूध सेधोकर किसीभी शुभदिन केशुभ मुहूर्त में धारणकर लें।इस उपायको करनेसे दोनों के मध्यगलतफहमियाँ नहींआती है, दोनों एकदूसरे कोभली भाँति समझने लगतेहै, दोनों एक दूसरे के सुखदुःख मेंसाथ बनेरहते है।
यदि आपकाजीवन साथीआपकी उपेक्षा करता हैंतो किसीभी शुभदिन अथवाकरवा चौथके दिन5 बेसन केलडडू, आटेऔर चीनीसे बने5 पेड़े, 5 केले, 250 ग्राम चने कीभीगी दाल, किसी गायको अपनेहाथो सेखिलाएं औरउसके माथेया पीठपर हाथफेरते हुएअपनी इससमस्या कोदूर करनेके लिएप्रार्थना करें।
यदि आपकोलगता हैकि आपकाजीवन साथीआपसे प्रेम , सम्मान नहींकरता हैकिसी औरकी तरफआकर्षित हैया होसकता है,तोएक पीपलके सूखेपत्ते याभोजपत्र पर‘उसका’ नाम लिखें । फिरथाली मेंइस पत्रपर तीनकपूर कीटिक्कियां रखकर जलादें औरईश्वर सेप्रार्थना करेंकि आपकाजीवनसाथी सदैवआपका हीबना रहे, इसउपाय कोकरने केबाद प्रभु की कृपासे आपकीसमस्या काअवश्य हीसमाधान होजायेगा ।
यदि घरमें पतिपत्नी मेंमतभेद होतेहै आपसमें प्रेम कम होगया होतो करवाचौथ केदिन 11 गोमती चक्रों कोलाल रंगकी सिंदूर की डिब्बी में रखकरघर मेंकहीं छुपाकर रखें इसउपाय सेकुछ हीसमय मेंउनके बीचके सभीप्रकार केक्लेश दूरहो जाएंगे, दोनों केबीच जितने भी मतभेद हो समाप्त होकर दोनों के मध्यदोबारा प्रेम हो जायेगा ।
यहाँ परबताये गएसभी उपायपति यापत्नी दोनों में सेकोई भीकर सकताहै लेकिन जो भीकरें इसेगोपनीय तरीके से करें।
सफल औरसुखमय दाम्पत्य जीवन केलिए पतिऔर पत्नियों दोनों कोही अपनेअंतर्मन मेंझाँकना चाहिए । दोनों को ही ईश्वर के समक्ष यह प्रण लेना चाहिए कि वह एक दूसरे का पूरा ख्याल रखेंगे , एक दूसरे के घर वालो का पूरी तरह से सम्मान करेंगे, आपस में शान्ति से काम लेंगे, एक दूसरे की जरुरत को समझेंगे, दिल नहीं दुखांएंगे, एक दूसरे की गलती नहीं निकालेंगे बहुत ज्यादा आपस में टोका टाकी नहीं करेंगे, अगर किसी एक से गलती हो भी गयी हो या नाराज़गी हो तो चुप रहकर बात को नहीं बढ़ाएंगे, जिस कार्य को करने से जीवनसाथी को प्रसन्नता मिले वही कार्य करने की कोशिश करेंगे , किसी भी बात पर जिद नहीं करेंगे, उसको तूल नहीं देंगे, अहंकार करेंगे , आपसी सम्बन्धो में अपने अहंकार को नहीं आने देंगे।
यह सत्यहै किएक सीमाके बादमाता पिता, भाई बहनऔर पुत्र पुत्री कासाथ भीछूट जाताहै सबकीअपनी अपनीदुनिया होतीहै लेकिन पति पत्नी एक दूसरे के पूरकहोते है, एकके बिनादूसरे काजीवन बहुतही कष्टप्रद होता है, जीवनकाटे नहींकटता हैफिर कोईभी औरव्यक्ति लम्बे समय तकसाथ नहींदे पाताहै ।
इसलिए आपस में प्रेम रखे लोगो के सामने आदर्श प्रस्तुत करें और अपने विवाह की वर्षगांठ, और करवा चौथ के दिन फिर से विवाह के पहले दिन की तरह से ही एक नयी प्रेम और उत्साह भरी शुरुआत करें , अपने जीवन का प्रत्येक दिन एक एक पल प्रेम, हर्ष और उल्लास के साथ बिताएं ।
ध्यान रहे जिस घर में प्रेम, सहयोग और समर्पण होता है वहाँ पर कोई भी अनिष्ट नहीं होता है उस घर की तरफ से सभी संकट अपना रास्ता बदल लेते है ।
Tags:करवा चौथ 2017, karva chauth 2017, करवा चौथ के उपाय, Karva Chauth ke upay, करवा चौथ के टोटके, Karva Chauth ke Totke, करवा चौथ के घरेलु उपाय, Karva Chauth ke gharelu upay, करवा चौथ की पूजन सामग्री,
إرسال تعليق