कैसा भी पीलिया हो चार से पांच दिन में ठीक हो जाता है इस उपाय से

 Home remedy for jaundice

Piliya ka ilaj पीलिया का घरेलु उपचार 

कैसा भी पीलिया हो चार से पांच दिन में ठीक हो जाता है इस उपाय से 


पीलिया एक लीवर से जुड़ा रोग हैइस रोग से ग्रसित रोगी की आँखे पीली पड़ जाती हैंमूत्र यानी पेशाब  का रंग पीला हो जाता हैअधिक तीव्रता होने पर पेशाब का रंग और भी ज्यादा  खराब हो जाता हैपीलिया दिखने में बहुत साधारण सी बीमारी लग सकती  हैपरन्तु यदि इस रोग का सही समय पर इलाज ना किया जाए इसके बहुत भयंकर परिणाम भी हो सकते है यहाँ तक की पीलिया पीड़ित रोगी की जान भी जा सकती है तो  आज हम आपको इस खतरनाक जानलेवा बीमारी का एक ऐसा अचूक  रामबाण उपचार बता रहे हैं जो पीलिया रोग को जड़ से समाप्त कर सकती है यदि बरसों से चली आ रही तो भी इस बीमारी को भी यह नुस्खा 4-5 दिन में एकदम से सही कर देगी ये उपचार पीलिया चाहे कैसा भी हो चाहे वो हेपेटाइटिस ऐ बी या सी हो या फिर बिलरुबिन या ESR भी बढ़ा हुआ हो तब भी ये बहुत कारगर है 

तो आइये जानते है कि यह रामबाण औषधि क्या है :-

पीलिया हेपेटाइटिस ऐ बी या सी को जड़ से मिटा देता है  हरा नारियल

इस उपाय के अनुसार पीलिया से ग्रस्त रोगी को दिन में कम से कम 2 हरे नारियल का पानी पिलायें, लेकिन ध्यान रखे  नारियल को खोलते ही तुरंत खोल कर तुरंत ही पानी पिलाना है, इसको ज्यादा देर तक रखना नहीं है. एक दिन के बाद ही पेशाब का कलर बदलना शुरू हो जायेगा. ऐसा निरंतर 4-5 दिन करने के बाद रोगी बिलकुल स्वस्थ अनुभव करने लगेगा आप चाहे तो रोगी को जो भी इंग्लिश दवा दी जा रही हो उसे चलने दे और अगर रोगी कि हालत बहुत सीरियस हो तो उसको इसके साथ में ग्लूकोस दिया जा सकता है. और बाकी पूरा दिन सिर्फ नारियल पानी पर ही रखें. ये प्रयोग अनेक लोगों पर पूर्ण रूप से सफल रहा है. लीवर में होने वाले किसी भी रोग के लिए भी इस प्रयोग को निसंकोच अपनाया जा सकता है.

إرسال تعليق

Post a Comment (0)

أحدث أقدم

Put Ad 2nd Ad Code Here